इस बार की पहेली (चित्र पहेली-57) का पहला सही जवाब सीमा गुप्ता जी (प्रथम विजेता) का और इस पर अंतिम मुहर अल्पना वर्मा जी की- फिर शक सुब्ह...
इस बार की पहेली (चित्र पहेली-57) का पहला सही जवाब सीमा गुप्ता जी (प्रथम विजेता) का और इस पर अंतिम मुहर अल्पना वर्मा जी की- फिर शक सुब्हे की गुन्जाईश ही कहाँ रह जाती है? सचमुच यह चीतल है -एक प्यारा सा हिरन!
आप लोगों में से ज्यादातर लोगों का जवाब सही है! जिनके सही नहीं हैं उनका भी मेरी नजरों में कुछ कम सम्मान इसलिए नहीं है कि वे बिना किसी पूर्वाग्रह के सहजता के साथ इस ज्ञान यग्य में अपनी आहुति देने आते हैं और यह भी प्रगट करते हैं कि सांसारिक व्यामोहों से अलग हट कर उनका प्रकृति से भी कितना लगाव है!
ऐसे लोगों में समीर जी उड़न तश्तरी वाले का नाम सर्वोपरि है! सही जवाब है संजय बेंगाणी जी (द्वितीय विजेता) का भी, जो जैसा मैंने पहले भी बताया है कि मेरी अभिरुचियों से सीधे साम्य रखने वाले (या वाईस वर्सा आफ कोर्स ) ब्लॉगर हैं और उनकी उपस्थिति यहाँ और ब्लाग जगत में भी मुझे बहुत सकून देती है! प्रकाश गोविन्द जी तो खैर एक युवा फकीर हैं, खुद ज्ञान भी इनसे शायद आतंकित रहता हो ! बिलकुल सही और विस्तृत जवाब दिया है इस बार भी उन्होंने .बहुत आभार उनका !
आप लोगों में से ज्यादातर लोगों का जवाब सही है! जिनके सही नहीं हैं उनका भी मेरी नजरों में कुछ कम सम्मान इसलिए नहीं है कि वे बिना किसी पूर्वाग्रह के सहजता के साथ इस ज्ञान यग्य में अपनी आहुति देने आते हैं और यह भी प्रगट करते हैं कि सांसारिक व्यामोहों से अलग हट कर उनका प्रकृति से भी कितना लगाव है!
ऐसे लोगों में समीर जी उड़न तश्तरी वाले का नाम सर्वोपरि है! सही जवाब है संजय बेंगाणी जी (द्वितीय विजेता) का भी, जो जैसा मैंने पहले भी बताया है कि मेरी अभिरुचियों से सीधे साम्य रखने वाले (या वाईस वर्सा आफ कोर्स ) ब्लॉगर हैं और उनकी उपस्थिति यहाँ और ब्लाग जगत में भी मुझे बहुत सकून देती है! प्रकाश गोविन्द जी तो खैर एक युवा फकीर हैं, खुद ज्ञान भी इनसे शायद आतंकित रहता हो ! बिलकुल सही और विस्तृत जवाब दिया है इस बार भी उन्होंने .बहुत आभार उनका !
मैं रुका रहा अल्पना वर्मा जी के जवाब के लिए -कोई भी जानता है कि हिन्दी ब्लागिंग को बहुविध संपन्न करने में अल्पना जी का कितना योगदान रहा है और पहेली के मामले में सीमा गुप्ता जी और अल्पना जी तो अब चलती फिरती ज्ञान कोष सी बन गयी हैं! एम ए शर्मा सेहर जी का मुकाम भी ठीक इन दोनों विदुषियों के बाद ही है और वे तस्लीम पर पहले भी पहेली जीत चुकी हैं! इस बार उनका एक जवाब गलत है मगर दूसरा सही है!सही जवाबों में अंतर सोहिल का भी जवाब सम्मिलित है यद्यपि उन्होंने गलत जवाब भी दिए मगर अंत में सही जवाब पर आ गये!
मनोज कुमार (तृतीय विजेता) ने अपने पहले जवाब में चीतल की सही पहचान कर ली ! मगर सीमा जी तो पहला सही जवाब देकर पहला स्थान पा चुकी थीं ! रेखा प्रहलाद ने पहला और दूसरा जवाब भी सही दिया -बल्कि उत्तर प्रकाशित होने में हो रहे विलम्ब पर उन्होंने दूसरा जवाब लिखा! वे भी बधाई की पात्र हैं !
मनोज कुमार (तृतीय विजेता) ने अपने पहले जवाब में चीतल की सही पहचान कर ली ! मगर सीमा जी तो पहला सही जवाब देकर पहला स्थान पा चुकी थीं ! रेखा प्रहलाद ने पहला और दूसरा जवाब भी सही दिया -बल्कि उत्तर प्रकाशित होने में हो रहे विलम्ब पर उन्होंने दूसरा जवाब लिखा! वे भी बधाई की पात्र हैं !
सुश्री तनु, शिखा वार्ष्णेय, नहीं लेखिका, सर्वश्री राज भाटिया. समीर लाल, जोगी, महफूज अली, अनिल कान्त इस वन्य पशु को ठीक से नहीं पहचान पाए! किसी ने रेनडियर कहा तो किसी ने बारहसिंघा!
एक बात आपको धीरे से बता दूं कि यह यही चित्तेदार (spotted) चीतल ही था जिसका चर्म सीता जी ने माँगा होगा। मगर खेद है कि यह है तो हिरन मगर इसका चमडा़ न जाने क्यों मृगछाला कहा जाता है! जबकि यह तो आप भी जानते होगें कि जिनकी सींग हर साल गिर जाती है वे हिरन कहलाते हैं मतलब डीयर और जिनकी जन्मजात सींग जीवन भर बनी रहती है वे मृग कहलाते हैं!
अब जैसे जिस काले हिरन को सलमान खान ने मारा था वह हिरन थोड़े ही था, वह था मृग -कृष्ण मृग, बोले तो ब्लैक बक! तो बच्चों को भी बता दीजियेगा यह अंतर और हाँ चीतल की "मृग छाला" को आईये अब से कोई नया नाम दें -क्या हिरण्याम्बर चलेगा ? जैसे बाघम्बर जिसे शिव जी और बड़े ऋषि मुनि ओढ़ते बिछाते आये हैं ! बताईयेगा जरूर !
एक बात आपको धीरे से बता दूं कि यह यही चित्तेदार (spotted) चीतल ही था जिसका चर्म सीता जी ने माँगा होगा। मगर खेद है कि यह है तो हिरन मगर इसका चमडा़ न जाने क्यों मृगछाला कहा जाता है! जबकि यह तो आप भी जानते होगें कि जिनकी सींग हर साल गिर जाती है वे हिरन कहलाते हैं मतलब डीयर और जिनकी जन्मजात सींग जीवन भर बनी रहती है वे मृग कहलाते हैं!
अब जैसे जिस काले हिरन को सलमान खान ने मारा था वह हिरन थोड़े ही था, वह था मृग -कृष्ण मृग, बोले तो ब्लैक बक! तो बच्चों को भी बता दीजियेगा यह अंतर और हाँ चीतल की "मृग छाला" को आईये अब से कोई नया नाम दें -क्या हिरण्याम्बर चलेगा ? जैसे बाघम्बर जिसे शिव जी और बड़े ऋषि मुनि ओढ़ते बिछाते आये हैं ! बताईयेगा जरूर !
COMMENTS