Eco Friendly Crackers in Hindi
ग्रीन पटाखे और उनकी उपयोगिता
-डॉ. दिनेश मिश्र
ग्रीन पटाखे या ईको फ्रेंडली पटाखे eco friendly crackers वे पटाखे हैं जिनसे सामान्य पटाखों की तुलना में प्रदूषण कम होता है और पर्यावरण के लिए बेहतर होते हैं। इसलिए ऐसे पटाखों को ग्रीन पटाखा या इको फ़्रेंडली पटाखे कहा जाता है।
ग्रीन पटाखों को विशेष तरह से तैयार किया जाता है और इनके जरिए 30 से 40 फीसद तक प्रदूषण कम होता है। ग्रीन पटाखों में वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले हानिकारक रसायन नहीं होते हैं।
ग्रीन पटाखे राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान National Environmental Engineering Research Institute (नीरी) की खोज हैं, जो आवाज से लेकर दिखने तक पारंपरिक पटाखों जैसे ही होते हैं पर इनके जलने से कम प्रदूषण होता है। नीरी ने ग्रीन पटाखों पर कुछ वर्ष पहले इस सम्बंध में शोध आरम्भ किया था कि सामान्य पटाखों से निकलनेवाली गैस सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रस ऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड और हेवी मेटल्स सल्फर, लेड, क्रोमियम, कोबाल्ट, मरकरी, मैग्निशियम का कितना दुष्प्रभाव होता है।
वैसे भी सामान्य पटाखों के जलाने से भारी मात्रा में नाइट्रोजन और सल्फ़र गैस निकलती है, तथा नीरी के शोध का लक्ष्य इनकी मात्रा को कम करना था। ग्रीन पटाखों में इस्तेमाल होने वाले रसायन बहुत हद तक सामान्य पटाखों से अलग होते हैं सी.एस.आई.आर. और नीरी ने कुछ ऐसे फ़ॉर्मूले बनाए हैं जो हानिकारक गैस कम पैदा करते हैं।
ग्रीन पटाखे ना सिर्फ आकार में कुछ छोटे होते हैं, बल्कि इन्हें बनाने में रॉ मैटीरियल (कच्चा माल) का भी कम इस्तेमाल होता है। इन पटाखों में पार्टिक्यूलेट मैटर (PM) का विशेष ख्याल रखा जाता है ताकि पटाखे छोड़ने के बाद कम से कम प्रदूषण फैले। वातावरण में ऊष्मा उत्सर्जन और शोर कम हो एवं इस तरह के पटाखों से निकलने वाला पीएम 2.5 भी कम हो।
आवाज और रौशनी पैदा करने वाले हानिकारक तत्व
सामान्य पटाखों में से कुछ में लेड, बेरियम, ओर पारा अधिक मात्रा में होता है जिनके कारण जो धुंआ निकलता है उसमे पीएम 2.5 का स्तर बढ़ जाता है और कुछ सामान्य पटाखों में परक्लोरेट, नाइट्राइट और क्लोराइड काफी मात्रा में होता हैं। इसके अलावा बेरियम भी कई पटाखों में मिलता है। सामान्य पटाखों में आवाज के लिए पोटेशियम नाइट्रेट, एलुमिनियम, गंधक का उपयोग होता है, वहीं रोशनी के लिए पीली रोशनी के लिए सोडियम नाइट्रेट, हरे रंग के लिए बेरियम, लाल रंग के लिए सीजियम नाइट्रेट आदि का उपयोग होता है।
ग्रीन पटाखों में बेरियम नाइट्रेट का इस्तेमाल नहीं होता और इसमें एल्युमिनियम की मात्रा भी काफी कम होती है। इनमें राख का इस्तेमाल नहीं किया जाता। दावा किया जा रहा है कि इन पटाखों को छोड़ने से पीएम 2.5 और पीए 10 की मात्रा में 30 से 35 पर्सेंट की गिरावट आती है। सी एस आई आर वाले ग्रीन पटाखों में नाइट्रोजन बेस्ड नाइट्रो सेलुलोस हैं, जो कम प्रदूषण करेगा।
ईको-फ्रेंडली पटाखों से 35-40 डिसेबल आवाज के होते हैं और उसमें से धुआं अधिक नहीं निकलता है। वैसे जानकारी के लिए बता दें, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का भी कहना है कि शहरी आबादी में 34 से 45 डेसिबल आवाज के पटाखे फोड़ने चाहिए। ये कानों को नुकसान नहीं पहुंचाते. जबकि इंडस्ट्रियल इलाके में ये साउंड का लेवल 50 से 60 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए।
ग्रीन पटाखे कितने प्रकार के होते हैं?
ग्रीन पटाखे चार तरह के बनाए गए हैं सेफ़ वाटर रिलीज़र, स्टार क्रैकर, पहला सेफ़ वाटर रिलीज़र, सफल (SAFAL) पटाखे और अरोमा क्रैकर्स।
सेफ़ वाटर रिलीज़र Safe water releaser
ये पटाखे जलने के बाद पानी के कण पैदा करेंगे, जिसमें सल्फ़र और नाइट्रोजन के कण घुल जाएंगे. सेफ़ वाटर रिलीज़र नाम नीरी ने दिया है। पानी प्रदूषण को कम करने का बेहतर तरीका माना जाता है।
स्टार क्रैकर Star crackers
स्टार क्रैकर का फुल फॉर्म है सेफ़ थर्माइट क्रैकर. इनमें ऑक्सीडाइज़िंग एजेंट का उपयोग होता है, जिससे जलने के बाद सल्फ़र और नाइट्रोजन कम मात्रा में पैदा होते हैं. इसके लिए ख़ास तरह के कैमिकल का उपयोग होता है।
सफल पटाखे Safal crackers
इन पटाखों में सामान्य पटाखों की तुलना में 50 से 60 फ़ीसदी तक कम एल्यूमीनियम का इस्तेमाल होता है। इसे संस्थान ने सेफ़ मिनिमल एल्यूमीनियम यानी सफल (SAFAL) का नाम दिया है।
अरोमा क्रैकर्स Aroma crackers
इन पटाखों को जलाने से न सिर्फ़ हानिकारक गैस कम पैदा होगी बल्कि ये अच्छी खुशबू भी देते हैं। इसलिए इन्हें खुश्बू वाले पटाखे भी कहते हैं।
ग्रीन पटाखे फ़िलहाल भारत के बाज़ारों में उपलब्ध हैं, पर अभी ये जानकारी न होने से लोकप्रिय नहीं हो पाए हैं। पर यकीन मानिए आने वाला कल ग्रीन पटाखों या इको फ़्रेंडली पटाखों का ही है।
keywords: eco friendly crackers, eco friendly crackers near me, eco friendly crackers for diwali, eco friendly crackers name, eco friendly crackers price in india, aroma crackers, aroma cracker in hindi,
COMMENTS