Lakshmipat Singhaniya Leadership Award News in Hindi
जयंत विष्णु नार्लिकर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित
नवनीत कुमार गुप्ता
भारतीय प्रबंध संस्थान, लखनऊ_Indian Institute of Management, Lucknow और जेके संगठन द्वारा 28 जून को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रख्यात वैज्ञानिक एवं विज्ञान लेखक जयंत विष्णु नार्लिकर_Jayant Vishnu Narlikar को लक्ष्मीपत सिंघानिया लीडरशिप अवार्ड_Lakshmipat Singhaniya Leadership Award से सम्मानित किया। इस अवसर पर 6 प्रख्यात व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया था जिनमें समाज-सुधारक प्रकाश आम्टे भी शामिल थे।
जयंत विष्णु नार्लिकर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स_Centre for Astronomy and Astrophysics के संस्थापक निदेशक रहे हैं। इससे पहले जयंत विष्णु नार्लिकर को पद्म विभूषण_Padma Vibhushan से सम्मानित किया जा चुका है। विज्ञान लोकप्रियकरण के लिए उन्हें इस क्षेत्र का सर्वोच्च पुरस्कार कलिंग पुरस्कार_Kalinga award से भी सम्मानित किया जा चुका है।
[post_ads]
नार्लिकर प्रसिद्ध भारतीय भौतिकीय वैज्ञानिक हैं जिन्होंने विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए अंग्रेजी, हिन्दी और मराठी में अनेक पुस्तकें और लेख लिखे हैं। नार्लिकर ब्रह्माण्ड के स्थिर अवस्था सिद्धान्त के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने फ्रेड हॉयल_Fred Hail के साथ भौतिकी के हॉयल-नार्लीकर सिद्धान्त_Hail Narlikar Principal का प्रतिपादन किया है। इसके अतिरिक्त वे भारत के लोकप्रिय विज्ञान कथाकार के रूप में भी जाने जाते हैं।
जयंत विष्णु नार्लिकर पहली लाइन में चौथे क्रम पर |
नार्लीकर ने इंग्लैंड में फ्रेड हॉयल के साथ ब्रह्मांड की उत्पत्ति संबंधी सिद्धांत पर काम किया। इसके साथ ही उन्होंने आइंस्टीन के आपेक्षिकता सिद्धान्त और माक सिद्धान्त को मिलाते हुए हॉयल-नार्लीकर सिद्धान्त प्रस्तुत किया।
-X-X-X-X-X-
लेखक परिचय:
नवनीत कुमार गुप्ता पिछले दस वर्षों से पत्र-पत्रिकाओं, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन आदि जनसंचार के विभिन्न माध्यमों द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण और पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए प्रयासरत हैं। आपकी विज्ञान संचार विषयक लगभग एक दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा इन पर गृह मंत्रालय के ‘राजीव गांधी ज्ञान विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार' सहित अनेक पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। आप विज्ञान संचार के क्षेत्र में कार्यरत संस्था ‘विज्ञान प्रसार’ से सम्बंद्ध हैं। आपसे निम्न मेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है:
नवनीत कुमार गुप्ता पिछले दस वर्षों से पत्र-पत्रिकाओं, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन आदि जनसंचार के विभिन्न माध्यमों द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण और पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए प्रयासरत हैं। आपकी विज्ञान संचार विषयक लगभग एक दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा इन पर गृह मंत्रालय के ‘राजीव गांधी ज्ञान विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार' सहित अनेक पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। आप विज्ञान संचार के क्षेत्र में कार्यरत संस्था ‘विज्ञान प्रसार’ से सम्बंद्ध हैं। आपसे निम्न मेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है:
keywords:
Lakshmipat Singhaniya Leadership Award, Centre for Astronomy and Astrophysics Pune, Kalinga award winner, Hail Narlikar Principal in Hindi, jayant vishnu narlikar in hindi, jayant vishnu narlikar stories, jayant vishnu narlikar space stories in hindi
COMMENTS