अल्बर्ट आइन्स्टाइन (Albert Einstein) की सम्पूर्ण जीवनगाथा।
आइन्स्टाइन द्वारा प्रतिपादित ‘सापेक्षता सिद्धांत’ को वैज्ञानिक चिन्तन की दुनिया में एक सुंदर एवं परिष्कृत सिद्धांत के रूप में देखा जाता है। अब यह सिद्धांत भौतिकी का आधार स्तम्भ बन चुका है। बिना इस सिद्धांत के आधुनिक भौतिकी उसी तरह से असहाय है, जिस प्रकार बिना अणुओं-परमाणुओं की अवधारणाओं के। क्वांटम सिद्धांत के शुरुवाती विकास में आइन्स्टाइन बुनियादी योगदान रहा।
अल्बर्ट आइन्स्टाइन के जीवन के हर पहलू से परिचित कराती पुस्तक
-प्रदीप कुमार
विख्यात वैज्ञानिक अल्बर्ट आइन्स्टाइन की जीवनगाथा हमेशा से ही विज्ञान प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है। प्रसिद्ध विज्ञान लेखक गुणाकर मुले द्वारा लिखित ग्रन्थ ‘अल्बर्ट आइन्स्टाइन’ आइन्स्टाइन के जीवन के बारे में एक विस्तृत एवं प्रमाणिक दस्तावेज़ है। वास्तविकता में गुणाकर मुले जी की समस्त कृतियाँ सूचनाप्रद होने के साथ-साथ सरल, सुबोधगम्य एवं आश्चर्यजनक रूप से सुस्पष्ट हैं।
आइन्स्टाइन द्वारा प्रतिपादित ‘सापेक्षता सिद्धांत’ को वैज्ञानिक चिन्तन की दुनिया में एक सुंदर एवं परिष्कृत सिद्धांत के रूप में देखा जाता है। अब यह सिद्धांत भौतिकी का आधार स्तम्भ बन चुका है। बिना इस सिद्धांत के आधुनिक भौतिकी उसी तरह से असहाय है, जिस प्रकार बिना अणुओं-परमाणुओं की अवधारणाओं के। क्वांटम सिद्धांत के शुरुवाती विकास में आइन्स्टाइन बुनियादी योगदान रहा। मुले जी के इस पुस्तक में हिंदी भाषी पाठकों के लिए आइंस्टाइन के विभिन्न शोधों के संदर्भ में आवश्यक जानकारियाँ दी गयी हैं। तो साथ-ही-साथ आइन्स्टाइन के व्यक्तिगत जीवन को भी उजागर किया गया है।
लेखक को आइन्स्टाइन एवं उनके सापेक्षता सिद्धांत के अध्ययन में दिलचस्पी इलाहाबाद में गणित के पढाई के दौरान हुई। परन्तु विश्वविद्यालय में इस विषय के अध्ययन की व्यवस्था न होने के कारण लेखक इधर-उधर से आइन्स्टाइन और उनके सिद्धांतों के बारे में जानकारी इकट्ठा करता रहा। इस पुस्तक के लिखने की प्रेरणा लेखक को तब मिली जब लेखक को अप्रैल 1955 में आइन्स्टाइन के निधन की सूचना मिली। लेखक को इससे बड़ा धक्का लगा क्योंकि लेखक ने आइन्स्टाइन से मिलने का जो सपना पाल रखा था, वह अब कभी पूरा नहीं हो सकता। तब मुलेजी ने यह निर्णय किया कि वे आइन्स्टाइन के जीवन पर एक पुस्तक लिखेंगे।
जहां तक मेरा ख्याल है कि इस पुस्तक में आइन्स्टाइन के जीवन के प्रत्येक पहलू को प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है। आइन्स्टाइन के जन्म से लेकर उनकी मृत्यु तक उनके जीवन में किस प्रकार से घटनाएँ घटित हुई, वह रोचक एवं दिलचस्प है। किस प्रकार से आइन्स्टाइन ने सभी बाधाओं एवं चुनौतियों पर विजय प्राप्त की, किस प्रकार से वे सफलता के शिखर पर पहुंचे। लेखक ने आइन्स्टाइन के वैज्ञानिक कृतित्व को यथासम्भव सरल एवं सुबोधगम्य शैली में समझाने की चेष्टा की है। लेखक इस मान्यता पर जोर देकर कहता है कि आधुनिक गणित, भौतिकी जैसे विषयों का वहन करने में हिंदी समर्थ है। उनका मानना है कि सापेक्षता सिद्धांत व क्वांटम सिद्धांत की मूलभूत अवधारणाओं को अंग्रेजी की अपेक्षा हिंदी में अधिक स्प्ष्टता से प्रस्तुत किया जा सकता है, आसानी से समझा जा सकता है।

पुस्तक का कवर पेज आइन्स्टाइन को महामानव के रूप में बहुत ही सुंदरता से प्रस्तुत कर रहा है, तो दूसरी तरफ 16 अध्यायों में विभाजित इस पुस्तक में बीच-बीच में सम्बन्धित विषयों, व्यक्तियों, वैज्ञानिकों, स्थलों, प्रसंगों आदि के बारे में आवश्यक जानकारी प्रस्तुत की गई है। दिए गए चित्र विषय के अनुरूप हैं। पुस्तक के पृष्ठो पर बहुत ही सुंदर छपाई की गई है। पुस्तक का मूल्य अधिक तो है, परंतु पुस्तक की विषयवस्तु की दृष्टि से देखें तो इतना अधिक भी नहीं है। परंतु इतने अधिक मूल्य का होने के कारण यह पुस्तक विद्यार्थियों एवं जनसामान्य की पहुँच से बाहर रहेगी, यदि लेखक जीवित होते तो अवश्य ही कुछ करतें। खैर राजकमल प्रकाशन इस उत्कृष्ट पुस्तक के लिए बधाई का पात्र है, आशा है कि भविष्य में भी ऐसी और पुस्तकें प्रकाशित होंगीं!
पुस्तक का नाम: अल्बर्ट आइन्स्टाइन
लेखक: गुणाकर मुले
प्रकाशक: राजकमल प्रकाशन प्रा. लि, 1-बी, नेताजी सुभाष मार्ग, दरियागंज, नई दिल्ली-110002
संस्करण: प्रथम राजकमल संस्करण 2014 में
पृष्ठ: 534
मूल्य: 700 (सजिल्द)
-X-X-X-X-X-
अल्बर्ट आइंस्टाइन के बारे में पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें। अन्य चर्चित वैज्ञानिकों के बारे में पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें। |
---|
-X-X-X-X-X-


keywords: albert einstein in hindi, albert einstein quotes in hindi, albert einstein biography in hindi, albert einstein biography in hindi language, Albert Einstein Life Essay Biography in Hindi, albert einstein's early life in hindi, albert einstein articles in hindi, albert einstein life story in hindi, albert einstein born in hindi, einstein bibliography in hindi, einstein researches in hindi
(h)
जवाब देंहटाएं