जी वाद्य यंत्र का नाम वूवूज़ेला है जो फ़ुटबाल की प्राचीन सांस्कृतिक पहचान को उभारने के लिए ही विरोधों के बाद भी अभी अभी संपन्न विश्व क...
जी वाद्य यंत्र का नाम वूवूज़ेला है जो फ़ुटबाल  की प्राचीन सांस्कृतिक  पहचान को उभारने के लिए ही विरोधों के बाद भी अभी अभी संपन्न विश्व कप फ़ुटबाल में समवेत बजाया   जाता रहा -हाँ यह एक तरह की तुरही ही है किन्तु इसका नाम है -वूवुज़ेला -जिसने भी विश्वकप फ़ुटबाल की रनिंग कमेंट्री सुनी  देखी होगी इससे संतप्त हुए बिना नहीं रहा होगा. कानो के लिए बहुत असहज है इसकी आवाज!
पहला सही जवाब सीमा गुप्ता जी ने दिया....उन्हें बहुत बधाई, इसके बाद आशीष श्रीवास्तवा जी का सही जवाब आया, मित्र भूत भंजक, अली सा, दर्शन लाल बवेजा जो पहेलियों की दुनिया में नयी चुनौती देने आ पहुंचे है, सही जवाब लेकर आये .इंदु अरोड़ा जी ने भी सही जवाब दिया. रात रात भर जागकर राज भाटिया जी ने इसकी आवाज झेली, वे भला कैसे भूलते इसकी आवाज? अपने पंडित वत्स जी जी भी कम पारखी नहीं हैं, उन्होंने बताया -"वुवुजेला(स्टेडियम हार्न), प्लास्टिक निर्मित एक वाद्य यन्त्र.....कभी 70 के दशक में मध्य अमेरिका में प्रचलित था, लेकिन अब ये अफ्रीका तक में प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है. हाल ही में 2010 विश्व फुटबाल मैचों के दरमियान इनका खूब प्रयोग किया गया...."
सबसे रोचक जवाब किन्ही बेनामी का रहा जिसे यहाँ उद्धृत करने का लोभ छोड़ नहीं पा रहा हूँ -
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फीफा विश्व कप-2010 के माध्यम से लोकप्रियता हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीकी पारंपरिक वाद्ययंत्र वुवुजेला के खिलाफ फतवा जारी किया गया है।
फीफा विश्व कप-2010 के दौरान मधुमक्खियों जैसी अपनी शानदार आवाज के कारण चर्चा में आए इस प्लास्टिक के वाद्ययंत्र से यूएई के अधिकारियों को इतनी परेशानी हुई कि उन्होंने इसके खिलाफ फतवा जारी कर दिया।
यह फतवा यूएई के 'जनरल अथॉरिटी ऑफ इस्लामिक एफेयर्स एंड इंडोमेंट्स' ने जारी किया है। समाचार पत्र 'द नेशन' के मुताबिक यह संस्था इस बात को लेकर नाराज है कि वुवुजेला से निकलने वाली तीव्र आवाज से लोगों के कानों को काफी नुकसान हो रहा है।
वुवुजेला से 100 डेसीबल से अधिक तीव्र आवाज निकलती है। फतवे में कहा गया है कि इस वाद्ययंत्र का उपयोग स्टेडियमों में तभी होना चाहिए, जब इसकी आवाज से किसी को कोई नुकसान न पहुंचे।
फतवे के मुताबिक, "वुवुजेला को आयात करने वाले और व्यापारी यह सुनिश्चित कर लें कि 100 डेसीवल से अधिक तीव्रता वाली आवाज इंसान की सुनने की शक्ति को खत्म कर सकती है। अभी बाजार में मिलने वाली वुवुजेला से 127 डेसीबल तक की खतरनाक स्तर की तीव्र आवाज निकलती है।"
इस बीच, फतवे से घबराए कुछ व्यापारियों ने इसे आयात करने का आर्डर रद्द कर दिया है।
और मानो औपचारिकता निर्वहन करने ही आयीं अल्पना वर्मा जी ने जानकारी दी -
"यह चित्र 'वुवुज़ेला' का है जो दक्षिण अफ्रीका का ख़ास है..अभी हाल ही के फुटबोल मैचों में बजाते देखा होगा."
कोरल अफगानिस्तान से अफ्रीका तक की सैर करा ले आयीं -अफगानिस्तान? उनके ब्लॉग पर जाईये !आश्चर्य है उनकी फोटो जो खुद एक पहेली है से  आप उनके ब्लॉग तक  नहीं गएँ हो! दिनेश राय द्विवेदी जी, सुमनदीप, प्रदीपकुमार जी के जवाब सही रहे -दिनेश जी ने एक समान  देशी वाद्य के बारे में भी बताया. अंकित द रीयल  स्कालर ने फाल्स जवाब दिया -इबुज़ेला -मगर चूंकि  अंतिम वर्तनी ठीक है इसलिए उनका भी नामोल्लेख :) 
आप सभी को खूब बधाई ,और जो भी महानुभाव पहेली बूझने पधारे सभी का आभार.
अब से मेरी ओर से पहेली निजी व्यस्तताओं के कारण स्थगित रहेगी ...जाकिर जी के जिम्मे छोड़ रहा हूँ ...
आप सभी को खूब बधाई ,और जो भी महानुभाव पहेली बूझने पधारे सभी का आभार.
अब से मेरी ओर से पहेली निजी व्यस्तताओं के कारण स्थगित रहेगी ...जाकिर जी के जिम्मे छोड़ रहा हूँ ...
							    
							    
							    
							    
बधाई सीमा जी को
जवाब देंहटाएंबधाई सीमा जी को!
जवाब देंहटाएंसीमा जी सहित सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.बेनामी ने सूचना गलत नहीं दी.
जवाब देंहटाएंयह खबर यहाँ के स्थानीय अखबार 'दी नेशनल 'में थी.एमिरात में फुटबाल के लिए उसी तरह का दीवानापन है जैसे क्रिकेट के लिए भारत में लोगों का.
------
जब कभी यहाँ इनके राज्य या राष्ट्रीय स्तर के मेच होते हैं उस समय माहोल देखने लायक होता है .इस तरह के भोंपू नुमा होर्न खूब बजाये जाते हैं.हाँ आवाज़ वुवुज़ेला की तरह irritating नहीं होती.
सीमा जी को बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंRamadan Kareem to Tasleem [blog]/SABAI/Samvaad family.
जवाब देंहटाएंMay your prayers and fasting be accepted!
बहुत अच्छी प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंराजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
जवाब देंहटाएंregards
Sahi jawab dene wale sabhi logon ko hardik badhayi.
जवाब देंहटाएंसीमा जी सहित सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
जवाब देंहटाएं