इस समय विश्व की 14 भाषाओं (6 श्रणियों) में दिया जाने वाला 'बॉब्स अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार-2013', चर्चा में है। पुरस्कार के प्रथम ...
इस समय विश्व की 14 भाषाओं (6 श्रणियों) में दिया जाने वाला 'बॉब्स अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार-2013', चर्चा में है। पुरस्कार के प्रथम चरण में चयनित ब्लॉगों के लिए ऑनलाइन वोटिंग
कराई जा रही है, जिसके बाद विजेता का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का परिणाम 07 मई को घोषित किया जाएगा और विजेताओं को ये पुरस्कार 18 जून 2013 को जर्मनी में प्रदान किए जाएंगे।
प्रत्येक भाषा की सबसे चर्चित श्रेणी उस भाषा का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग है। आपको बताते हुए हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि 'हिन्दी भाषा का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' श्रेणी में तीन विज्ञान ब्लॉगों का नामांकन हुआ है: 'तस्लीम' (अब 'साइंटिफिक वर्ल्ड') , 'सर्प संसार' एवं 'विज्ञान विश्व'।
यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि प्रारम्भ से ही 'हिन्दी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' श्रेणी में 'तस्लीम' ब्लॉग सर्वाधिक मतों के साथ शीर्ष पर चल रहा है। निश्चय ही यह आप सबके स्नेह एवं आशीर्वाद का सुफल है। इसके लिए हम आपके हृदय से आभारी हैं।
मैं आपके इस अनन्य सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मैं 'तस्लीम परिवार' की ओर से निवेदन करती हूं कि कृपया अपना स्नेह/आशीर्वाद इसी प्रकार बनाए रखें और बॉब्स पुरस्कारों में 'हिन्दी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' (Best Blog Hindi) श्रेणी में 'तस्लीम' को जिता कर सार्थक एवं श्रेष्ठ ब्लॉगिंग मूल्यों की स्थापना करें।
आपको यह बताते हुए हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि बाब्स पुरस्कारों की एक अन्य श्रेणी 'सबसे रचनात्मक' (Most Creative & Original), जिसमें एक भाषा से एक ब्लॉग का चयन किया किया गया है, उसमें 'साइंटिफिक वर्ल्ड' परिवार का ही एक अन्य ब्लॉग 'सर्प संसार' सर्वाधिक मतों के साथ आगे चल रहा है। इसलिए तस्लीम के चाहने वाले सभी मित्रों से निवेदन है कि कृपया 'सबसे रचनात्मक' (Most Creative & Original) श्रेणी में भी 'सर्प संसार' को अपना आशीर्वाद प्रदान करें और वैश्विक स्तर पर भारतीय रचनात्मकता का परचम लहराएं।
![]() |
'तस्लीम' को मिला श्री बालेन्दु शर्मा दाधीच जी का आशीष |
जैसा कि आपको पता ही होगा कि इन पुरस्कारों के लिए वोटिंग की सुविधा डायचे वेले की ऑफीशियल वेबसाइट https://thebobs.com/ पर दी गयी है और साइट के नियमों के अनुसार 'फेसबुक', 'टिवटर' एवं 'ओपेन आईडी' से प्रत्येक 24 घंटे पर वोट किया जा सकता है।
वोट करने का तरीका
लॉगिन होने के बाद अपनी श्रेणी Best Blog
Hindi/हिंदी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' अथवा Most Creative & Original/सबसे रचनात्मक' में से एक का चयन करें
और 'तस्लीम' तथा 'सर्प संसार' को क्रमश: चुन कर 'वोट नाउ' का बटन दबाकर अपना वोट करें। एक श्रेणी में वोट करने के बाद पेज को रिफ्रेश करलें और पुन: दूसरी श्रेणी में अपना वोट दें।
अक्सर यह देखने में आता है कि साइन इन करते समय कभी-कभी दूसरी भाषा का पेज खुल जाता है, जिससे वोटिंग ऑप्शन पढने में नहीं आते हैं। ऐसा होने पर साइट का यूआरएल चेक करें और उसे
https://thebobs.com/english/ कर लें और तदुपरांत वोट करें।
बॉब्स द्वारा निर्धारित वोटिंग नियमावली के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति हर 24 घंटे के बाद अपनी आईडी से दुबारा वोट कर सकता है, इसलिए कृपया 6 मई तक वोट करते रहें और अपनी विज्ञान ब्लॉगों को अपना समर्थन देते रहें।
हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप 5 मई तक नियमित रूप से 'हिन्दी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' (Best Blog Hindi) एवं 'सबसे रचनात्मक' (Most Creative & Original) श्रेणियों में क्रमश: 'तस्लीम' एवं 'सर्प संसार' को वोट करते रहेंगे और वैश्विक स्तर पर हिन्दी की स्तरीय ब्लॉगिंग का परचम लहराने में मदद करेंगे।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ,
अर्शिया अली
(कोषाध्यक्ष-तस्लीम)
मित्रों, ये मौका सिर्फ किसी ब्लॉग को जिताने या हराने का नहीं है। ये अवसर है हिन्दी की स्तरीयता को विश्व स्तर पर रेखांकित करने का। ध्यान रखें, आप जिस ब्लॉग को वोट करेंगे, वह वैश्विक प्लेटफार्म पर रखा जाएगा। विश्व के कोने-कोने के लोग उसे देखेंगे और जानेंगे कि हिन्दी में ब्लॉगिंग का स्तर कैसा है और वहां पर किस लेबल पर काम हो रहा है। आप इस वोटिंग के जरिए सिर्फ किसी ब्लॉग को जिताने के लिए अपना आशीर्वाद नहीं दे रहे हैं, बल्कि अपने देश की पहचान और गरिमा को भी वैश्विक स्तर पर रेखांकित कर रहे हैं। इसलिए एक महान देश के जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें और व्यक्तिगत हित, स्वार्थ, अपीलों से ऊपर उठते हुए पूरे सोच-विचार के साथ नामित ब्लॉगों में से भारत तथा हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों को अपना वोट दें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। -डॉ0 ज़ाकिर अली 'रजनीश' |
---|
Shukriya Ravikar Bhai.
जवाब देंहटाएंYe huii na maze kii baat!
जवाब देंहटाएंbadhaaii
जवाब देंहटाएंअग्रिम बधाईयां...
जवाब देंहटाएंबॉब्स पुरस्कारों द्वारा सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग हेतु नामांकित ब्लॉगों के पृष्ठ पर 'तस्लीम' के विवरण के साथ उसका जो लिंक लगा हुआ है, उसे क्लिक करने पर वर्तमान में 'तस्लीम' ब्लॉग न खुलकरके 'साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन' खुल रहा है। इसे देखकर कुछ लोगों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि बॉब्स द्वारा नामांकित ब्लॉग 'तस्लीम' है अथवा 'साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन'। इस सम्बंध में यह भी कहा जा रहा है कि इस भ्रम के कारण 'तस्लीम' का नामांकन भी रद्द हो सकता है।
जवाब देंहटाएंइस सम्बंध में मैं बताना चाहूंगा कि वास्तव में 'बॉब्स' की वेबसाइट में कोई गलती नहीं है। संभवत: 'तस्लीम' ब्लॉग की सेटिंग में ही कोई गडबडी हो गयी है, जिसकी वजह से scientificworld.in/ लिंक खोलने पर ब्लॉग आटोमैटिक रूप में http://blog.scientificworld.in/ पर फारवर्ड हो रहा है।
'बॉब्स' में वास्तव में 'तस्लीम' का ही लिंक लगा है, इसे कन्फर्म करने के दो तरीके हैं। पहला उस लिंक के ऊपर अपना कर्सर ले जाएं। ऐसा करने पर उसमें लगा हुआ लिंक स्क्रीन पर 'स्टार्ट' बटन के पास दिखने लगेगा। दूसरा तरीका यह है कि वेबसाइट में जहां पर 'तस्लीम' का यूआरएल लिखा है, उस पूरे मैटर को सेलेक्ट करके माउस का राइट बटन दबाएं और 'व्यू सेलेक्शन सोर्स' को क्लिक कर दें। इससे एक नई विंडो खुल जाएगी और सेलेक्ट किये गये मैटर में लगाया गया कोड लिख कर आ जाएगा।
आशा है इससे सभी लोगों का भ्रम दूर जाएगा।
Parikalpana par aapke bare men padha. meri samajh se aapko hi jeetna chahiye.
जवाब देंहटाएंवोट कर दिया आगे के लिए शुभकामनाएँ...
जवाब देंहटाएंआप सबकी शुभकामनाओं एवं वोट/सपोर्ट के लिए 'तस्लीम' परिवार आपका हृदय से आभार व्यक्त करता है।
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएँ..
जवाब देंहटाएंhttp://legal-freedom.blogspot.in/
hamne aapke blog ko apne bookmark kar diya hai fursat se padhta hu..
जवाब देंहटाएंइस बेहतरीन ब्लॉग के लिए तो बहुत पहले ही वोट दे दिया हूँ,हार्दिक शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएं