यह सिक्किम का राज्य पशु है, जो अपने सुंदर नर्म फर वाली त्वचा के लिए जाना जाता है। और इसका नाम है लाल पाण्डा (Red panda)। इसका जीव वैज...
यह सिक्किम का राज्य पशु है, जो अपने सुंदर नर्म फर वाली त्वचा के लिए जाना जाता है। और इसका नाम है लाल पाण्डा (Red panda)। इसका जीव वैज्ञानिक नाम एल्यूरस फुलजेन्स (Ailurus Fulgens) है तथा यह कैट बीयर (Cat bear), फायर फॉक्स (Fire fox), संकम, वॉ एवं वोकर आदि के नाम से भी जाना जाता है। 50 ये 63 सेमी० की लम्बाई वाले इस पशु की खोज 1821 में हुई थी। उस दौरान इसे भालू परिवार का सदस्य माना गया था। लेकिन बाद में इसका एक अलग परिवार घोषित किया गया। इनका मुख्य भोजन बाँस की पत्तियाँ हैं। इसके अलावा ये मौसमी फल, बीज भी खाते हैं। लेकिन मौका मिलने पर ये छोटे कीड़ों और चिड़ियों के अण्डों पर भी हाथ साफ करने में नहीं चूकते।
लगभग 05 किलो वजन वाले वयस्क पाण्डा आमतौर से अकेले रहते हैं और प्रजननकाल में सहवास के दौरान ही नम मादा मिलते हैं। इनका प्रजनन काल जनवरी से मार्च के दौरान होता है। मादा आमतौर से किसी पेड़ की खोह, बाँस की जड़ों, चट्टानों की दरों आदि में बच्चे देती है। इनके बच्चों की संख्या 01 से लेकर 05 पाँच तक होती है।
लाल पाण्डा भारत में हिमालय की चोटियों पर बाँस के जंगल वाले इलाकों में पाए जाते हैं। इसकी सुंदरता के कारण इसका खूब शिकार किया गया है, जिससे यह संकटग्रस्ट जीवों की श्रेणियों में आ गया है। यदि इसके संरक्षण के पर्याप्त उपाय नहीं किए गये, तो जल्दी ही यह भी लुप्तप्राय जीवों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।
इस बार पहेली के बहुत सारे सही जवाब आए हैं। जिन लोगों ने सही जवाब दिये हैं, उनके नाम हैं सर्वश्री/सुश्री आशीष श्रीवास्तव, अल्पना वर्मा, प्रकाश गोविंद, पी एन सुब्रमण्यम, सीमा गुप्ता, पं0 डी के शर्मा वत्स, डॉ नूतन गैरोला, महेन्द्र वर्मा एवं उन्मुक्त । आप सभी लोगों को सही उत्तर बताने के लिए ढ़ेर सारी बधाईयाँ। चूंकि पहला सही जवाब आशीष जी ने दिया है, इसलिए उन्हें इस बार विजेता घोषित किया जाता है।
पहेली में मैंने 'प्यारा सा पपी' लिख दिया, सो कुछ लोग इससे कन्फ्यूज हो गये और उसी में उलझे रह गये। अरे भई, कितना प्यारा लग रहा है ये रेड पांडा का बच्चा। तो क्या प्यार से इसे पपी नहीं कहा जा सकता। और फिर आप लोगों को समझना चाहिए कि ये चित्र पहेली है, तो क्या मैं इतना बुद्धू हूँ कि खुद ही उसका नाम भी बता दूंगा?
और हाँ, जो लोग सही जवाब नहीं दे सके, वे अपना दिल छोटा न करें। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर आप अगली बार सच्चे मन से कोशिश करेंगे, तो विजेता आप भी बनेंगे।
प्रकाश गोविंद जी, आपको इस बार पहेली याद रही, ये देख कर अच्छा लगा। सीमा जी, आखिर आप सही जवाब तलाशने में सफल रहीं, यही आपके लगन एवं जुनून को दर्शाता है। सोहिल जी, सॉरी। चूँकि ढेर सारे सही जवाब पहले ही आ चुके थे, इसलिए कोई हिंट नहीं दिया गया। वैसे आपकी भावनाओं को ध्यान रखते हुए हिंट तो देना ही चाहिए था। सही कहा न? दर्शन जी, काश आपने थोड़ा सा अपना दिमाग भी खुजाया होता। शशि जी, आपका प्रयास भी अच्छा लगा।
keywords: red panda in hindi, red panda information in hindi, red panda innovation labs, red panda endangered in hindi, red panda endangered species in hindi, cat beard meme in hindi, cat beard inception in hindi, Fire fox animal in hindi, firefox animal jam, state animal of sikkim in hindi, red panda information
आदरणीय आशीष श्रीवास्तव जी सहित सभी विजेतोँ को हार्दिक बधाई.
जवाब देंहटाएंregards
आशीष जी को हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंअन्य सभी मेहनतकश पहेली प्रेमियों को
शुभ कामनाएं
-
-
सीमा जी की तारीफ़ में क्या कहूँ,
जिसने भी भूसे में से सुई खोजने का मुहावरा रखा होगा, उसको सीमा जी के बारे में पता नहीं होगा :)
सीमा जी तो हर जवाब तक हर हालत में पहुँच ही जाती हैं
-
-
और ये वत्स जी ....अआह
मनो विज्ञान, इतिहास, भूगोल, साहित्य, ज्योतिष, विज्ञान .... और अब पहेली भी ! हर जगह इनका दखल है ... शोध का विषय हैं हमारे वत्स जी
-
-
दर्शन बावेजा जी का सही जवाब नहीं मिला ?
यह देखकर झटका सा लगा मुझे
हैरत है ...सीरियस नहीं होंगे इस बार :)
-
-
जाकिर भाई शनिवार और रविवार के अलावा अन्य किसी भी दिन पहेली को याद रखने में मुश्किल होती है
आभार सहित
आदरणीय आशीष श्रीवास्तव जी
जवाब देंहटाएंइसमे दो चीजो पर हमे घोर आपत्ती है !
आदरणीय - नही जी हम अभी सिर्फ ३१ वर्ष के नौजवान है !
जी - उपर वाला कारण यहां भी लागु होता है !
बधाई और आनेवाली बधाईयों के लिए अग्रीम धन्यवाद !
ये अन्दर की बात है कि पिछ्ले सप्ताह हम सिड्नी मे टोरंगो ज़ू मे भटक रहे थे.
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !
जवाब देंहटाएंआशीष जी को हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंअन्य सभी मेहनतकश पहेली प्रेमियों को
शुभ कामनाएं
जाकिर जी
दिमाग तो बहुत खुजाया
खुजा खुजा कर जख्म कर लिए
पपी लिखना सरासर गलत था जानवरों के बच्चों के विशेष नाम होते है
गुमराह हो गया था कुत्तों की बहुत नस्ले है
शायद अब आप अपनी गलती नहीं मानना चाहोगे
कोई बात नहीं
मै पपी को पॉइंट बना कर सर्च करता रहा
पांडा के बच्चे को चाहे प्यार से चाहे गुस्से से पपी नहीं कहा जा सकता
ये पढ़ लो जी इसके बच्चों को कब cubs कहा जाता है
The nest is normally located in a hollow tree or a rock crevice. After a gestation period of 112 to 158 days, the female gives birth (mid-June to late July) to between one and four blind and deaf cubs weighing 110 to 130 grams (3.9 to 4.6 oz) each
बाकी आप की मर्जी ..
लिंक http://en.wikipedia.org/wiki/Red_Panda
धन्यवाद सहित
दर्शन सर जी प्लीज शांत हो जाईये
जवाब देंहटाएंबड़े-बड़े शहरों में...बड़े-बड़े लोगों से
ऐसी छोटी-छोटी गलतियाँ अक्सर हो ही जाती हैं
भूल जाईये
जाकिर भाई आपने सर जी को नाराज कर दिया न आपको सोरी बोलना पड़ेगा
हाँ नहीं तो ~~~ :)
@रेड पांडा के बच्चे को पपी नहीं कहना चाहिए था -यह मुझे भी खटका था ..
जवाब देंहटाएंकिन्तु इसे रेड पांडा के रूप में पहचानने में भूल भी नहीं होनी चाहिए थी
यहाँ जो पहेलियाँ पूछी जाती हैं वह इस आशय से नहीं पूछी जातीं कि उनका हा अंतर्जाल से प्राप्त किया जाय
यह लोगों के सामान्य ज्ञान को तत्क्षण जानने को पूछी जाती हैं ..ताकि आपकी सामान्य जागरूकता का पता लग सके
उचित तो यह होना चाहिए की प्रथम दृष्टया किसी को पहेली का उत्तर न सूझे तो उसे सहभागी ही नहीं बनाना चाहिए
कुंजी और किताब लेकर भी जब आप सही प्रश्न नहीं ढूंढ पाते तब आपको अपनी स्थिति पर एक ईमानदार अंतर्मंथन करना चाहिए .;;मेरी विनम्र अनुरोध है की आगे से पहेली बूझने वाले मित्र अपने संचित ज्ञान का ही परीक्षण होने दें -अंतर्जाल को विवाद की स्थिति में खंगालने में कोई दोष नहीं है -
सभी विजेताओ को बधाई, आज हमारी पहेली बुझे तो माने, सब से आसान ओर सब से मुश्किल :)इस से आगे नही बोलना, बस देखे कोन बनता है इस पहेली का विजेता,
जवाब देंहटाएंसभी विजेतोँ को हार्दिक बधाई.
जवाब देंहटाएंआशीष श्रीवास्तव जी सहित सभी विजेतोँ को हार्दिक बधाई.
जवाब देंहटाएंदर्शन जी, मेरे दो बेटे हैं, और मैं प्यार में अक्सर अपने छोटे बेटे को बेटी की तरह सम्बोधित करता हूँ, इसमें न तो उसे कोई आपत्ति होती है और न उसकी मम्मी को। पांडा के बच्चे को 'पपी' कहने पर आपको आपत्ति हुई है, इसलिए मैं क्षमा चाहता हूँ। आगे से अपने बच्चों के अलावा किसी से प्रति प्यार कर इजहार न करूँ, इसका ख्याल रखूँगा।
जवाब देंहटाएंमिश्रा सर जी नमस्कार जी
जवाब देंहटाएंसंचित ज्ञान की बात ठीक है परन्तु मेरे लिए पहेली का हल खोजने की प्रक्रिया ही ज्ञान वृद्धि का साधन है मै इस मकसद से की हल खोजना है के बहाने कई नई वेब साईटों का पता लग जाता है |
जाकिर जी नमस्कार
आप मेरे एतराज़ की वजह से अपने प्यार के झरनों का बहाव ना रोको:)
इस ब्लॉग तसलीम पर हमे सही वैज्ञानिक शब्दावली का प्रयोग मिलेगा ये उम्मीद करते है
इसलिए लिख दिया था |
चलिये खत्म करते है
अगली पहेली देखते है ???